

संस्थाएं
रक्तदान शिविर का आयोजन
साउथ हावड़ा। तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा ने पंचशील वेलफेयर रेजिडेंट्स सोसाइटी के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया। पंचशील अपार्टमेंट में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र संगान से हुआ। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष गगन दीप बैद सहित कई पदाधिकारी, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य सूर्य प्रकाश डागा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दीपक नखत, किशोर एवं युवा साथियों की अच्छी उपस्थिति रही। कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। आयोजन में पर्यवेक्षक विक्रम भंडारी, संयोजक अजीत दुगड़ और कार्यसमिति सदस्य करण गोलछा का विशेष योगदान रहा।