

संस्थाएं
एटीडीसी एवं टीपीएफ के तत्वावधान में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, जयपुर एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन अणुविभा जयपुर केंद्र एवं महावीर साधना केंद्र, जवाहर नगर स्थित कलेक्शन सेंटर में किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. अनिल भंडारी (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. राघव मेहता (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. चित्रा पांडेय (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शुभम शर्मा (चेस्ट फिजीशियन), डॉ. विभा बैद (आहार विशेषज्ञ), डॉ. स्वाति गुप्ता (एक्यूप्रेशर एवं सुजोक विशेषज्ञ), डॉ. राहुल जैन (आयुर्वेद विशेषज्ञ), डॉ. अपूर्वा जैन (होम्योपैथ विशेषज्ञ), डॉ. राजीव दुगड़ (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. अमित बैंगानी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. दिनेश जैन एवं डॉ. अमित गुप्ता (दंत रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. निधि मेहता (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे। इस अवसर पर थायराइड, लिपिड, लिवर, किडनी प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट, सीबीसी और ईसीजी की जांच रियायती दरों पर की गई। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य पैकेज पर 24% की विशेष छूट भी प्रदान की गई। इस मेगा हेल्थ कैंप में 157 लाभार्थियों ने एक ही दिन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में अणुविभा जयपुर केंद्र के अध्यक्ष पन्नालाल बैद, सेन्टर के चेयरमैन गौतम बरड़िया, पदाधिकारी, संयोजक श्रेयांस बैंगानी व सौरभ जैन, सहित तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की अध्यक्षा प्रज्ञा कावड़िया एवं उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, जयपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अणुविभा जयपुर केंद्र के अध्यक्ष पन्नालाल बैद एवं न्यास के चेयरमैन गौतम बरड़िया ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक भीखमचंद मांडोत, न्यास के उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, सेंटर का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। आयोजन में संयोजक श्रेयांस बैंगानी एवं सौरभ जैन का विशेष योगदान रहा।