

संस्थाएं
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
तेरापंथ सभा गुवाहाटी के संरक्षण में, तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में, तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। तेरापंथ धर्म स्थल परिसर में सभा उपाध्यक्ष रायचंद पटावरी, तेयुप अध्यक्ष सतीश कुमार भदानी, मंत्री पंकज सेठिया तथा सभी संघीय संस्थाओं के अध्यक्षों एवं मंत्रियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम में एटीडीसी के प्रवृत्ति सलाहकार निर्मल बैंगानी, सह प्रभारी आलोक छाजेड़ एवं अणुविभा के उपाध्यक्ष कुसुम लूणिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। तेयुप के पूर्व अध्यक्षों एवं मंत्रियों, तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, टीपीएफ, अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों तथा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों सहित श्रावक समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर मंडल के प्रभारी हितेश गुलगुलिया एवं किशोर मंडल के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। किशोर मंडल के सह संयोजक कौशल बुच्चा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।