

संस्थाएं
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में रियायती दर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत संपूर्ण रक्त गणना, लिपिड, कोलेस्ट्रॉल, लीवर, थायराइड, किडनी एवं इलेक्ट्रोलाइट्स संबंधित जांच केवल 76 रुपये प्रति टेस्ट दर पर की गई। इस शिविर में कुल 106 लाभार्थी लाभान्वित हुए। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, जयंतीलाल गांधी, मुकेश भंडारी, मोहन चौरड़िया, एवं अभिषेक पीपाड़ा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
तेयुप द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन दो स्थानों - श्री राजेंद्र सूरीश्वर मंदिर श्रीरामपुरम एवं श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन चैरिटेबल ट्रस्ट महालक्ष्मी लेआऊट के मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। ब्लड बैंक ने परिषद परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। शिविर के सुव्यवस्थित आयोजन में मंत्री जयंतीलाल गाँधी, सचिन हिंगड़, भावेश बोथरा, हरीश पोरवाड़, साहिल सहलोत एवं दर्शन पोरवाड़ का अथक श्रम नियोजित हुआ।