

संस्थाएं
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप हुबली ने गणतंत्र दिवस पर तेरापंथ भवन हुबली में बृहत् रक्तदान शिविर (MBDD) का आयोजन किया। इस आयोजन में सबके सहयोग से 90 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप हुबली पिछले 12 सालों से प्रति वर्ष कई शिविरों का आयोजन करती आ रही है। इस अभियान में परिषद् के साथ गुलाबचंद कटारिया - राज्यपाल पंजाब, महेश तेंगिंकाई - सांसद हुबली सेंट्रल, महेंद्र सिंघी - समाज सेवी और संस्थापक चेयरमैन संस्कार स्कूल, रमेश बाफना - चेयरमैन आर्यंस स्कूल आदि का समर्थन प्राप्त हुआ। भारतीय जैन संगठन, भैरू भक्ति मंडल, राजपुरोहित युवा संगठन, तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक सागर पालगोता और सह संयोजक संतोष बोहरा ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्व. जितेंद्र कुमार बसंती देवी चोपड़ा के सुपुत्र हेमल चोपड़ा रहे। तेयुप अध्यक्ष विशाल बोहरा ने बताया के इस अभियान में महिला, बच्चे, बुजुर्ग, युवा-युवती आदि सबने अपनी क्षमता अनुसार सहयोग दिया। मंत्री विनोद भंसाली ने आभार व्यक्त किया।