

संस्थाएं
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम महाप्रज्ञ स्तम्भ पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। तेयुप साउथ हावड़ा के अध्यक्ष गगनदीप बैद ने उपस्थित सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपने वक्तव्य में कहा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। मुख्य अतिथि अशोक कोठारी द्वारा ध्वज फहराया गया एवं सभी ने राष्ट्रगान का सामूहिक संगान किया। साउथ हावड़ा सभा के ट्रस्टी बाबूलाल दुगड़, साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, महिला मंडल मंत्री रेखा बैंगानी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दीपक नखत ने अपने भाव व्यक्त किए। तेयुप साउथ हावड़ा की महाश्रमण भजन मण्डली के सदस्यों द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष, प्रबंध मंडल सदस्य, कार्यसमिति सदस्य, आजीवन सदस्य, युवक, किशोरों सहित कुल 60 सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री अमित बेगवानी ने किया एवं आभार ज्ञापन संयोजक नीरज बांठिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन मंत्री एवं प्रभारी आदेश चोरड़िया, संजोयक नीरज बांठिया का विशेष श्रम रहा।