

संस्थाएं
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेयुप विजयनगर के साथियों ने तुमकुर रोड़ स्थित सरकारी स्कूल हिरेहल्ली, टी बेगुर, सीबी, ब्रह्मसंद्र गाँव में बच्चों के संग गणतंत्र दिवस मनाया गया। ज्ञातव्य है कि तेयुप विजयनगर द्वारा इन चारों गाँवों के सरकारी विद्यालयों में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र स्थापित हैं। गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को फहराया गया। तेयुप विजयनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास बांठिया, प्रबंध मंडल, पंचायत पदाधिकारी के समक्ष विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्रधानाध्यापक ने सबका स्वागत किया। उपाध्यक्ष विकास बांठिया एवं गणमान्य अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। मंत्री संजय भटेवरा ने छात्रों को नशा मुक्त एवं अच्छे नागरिक बनने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर सामाजिक सेवा कार्य के तहत स्वर्गीय घेवरचंद की स्मृति में धर्मपत्नी प्रेमा बाई टेबा, महावीर, गौतम टेबा परिवार ठीकरवास कला, फतेह चंद, सूरज चिंडालिया, सरदारशहर, स्व. दलाराम चौधरी की स्मृति में नंदी ग्लास एंड प्लाईवुड, नयनदहल्ली, एवं प्रबंध मंडल के सहयोग से चारों सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों को गिफ्ट वितरित किया गया। कार्यक्रम में परिषद् से सह मंत्री पवन बैद, कोषाध्यक्ष अमित नाहटा, कार्यसमिति सदस्य आशीष सिंघी, बसंत डागा की उपस्तिथि रही।