

संस्थाएं
मेगा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ फेमिना टीम द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। उद्घाटन समारोह में टीपीएफ नेशनल टीम से अखिल मारू, राहुल राठौड़, अमित चोपड़ा, श्रीपाल एवं सुनील चंडालिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, उधना सभा के अध्यक्ष निर्मल चपलोत एवं उनकी टीम, तेरापंथ युवक परिषद उधना के उपाध्यक्ष अनिल सिंघवी एवं उनकी टीम, महिला मंडल उधना की उपाध्यक्ष महिमा चोरड़िया सहित उनकी टीम तथा तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक जेनिश कोठारी एवं उनकी टीम की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
टीपीएफ नेशनल टीम द्वारा टीपीएफ उधना टीम को 'मेडल ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मेडिकल कैंप में सहयोग करने वाले सभी डॉक्टरों एवं प्रायोजकों को भी टीपीएफ उधना द्वारा सम्मानित किया गया। इस कैंप में कुल लाभार्थी 283 रहे, जिसमें तेरापंथ भवन - उधना से 161, ATDC - भेस्तान से 30 और ATDC - पांडेसरा से 19 लाभार्थी शामिल थे। इस मेडिकल कैंप में लेब पार्टनर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की तीनों शाखाओं (उधना, भेस्तान, पांडेसरा) पर फुल बॉडी चेकअप पैकेज का आयोजन किया गया, जिसमें 70 से भी अधिक टेस्ट्स रियायती दरों में उपलब्ध कराए गए। संयोजक डॉ. मुकेश छाजेड़ और डॉ. नैंसी चोरड़िया ने अपने अथक श्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में, टीपीएफ उधना टीम के सेक्रेटरी धीरज आंचलिया ने सभी सहयोगियों, डॉक्टरों, प्रायोजकों और लाभार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।