

विविध
नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
कटक। गंगाशहर निवासी कटक प्रवासी सुरेन्द्र कुमार, मनीष, रुपेश, आशीष सुराणा के नूतन प्रतिष्ठान सुराणा इन्फ़ोसिस के शुभारम्भ का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाया गया। संस्कारक राजेन्द्र लूनिया एवं मनीष सेठिया ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।