

संस्थाएं
प्रेक्षा प्रवाह : शांति एवं शक्ति की ओर का आयोजन
अभातेममं एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशन में, प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में, तेरापंथ महिला मंडल आर.आर. नगर द्वारा 'प्रेक्षा प्रवाह – शांति एवं शक्ति की ओर' कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भवन में किया गया। कार्यक्रम का विषय था 'कायोत्सर्ग: द बेस्ट वे टू रिलीव स्ट्रेस'। अध्यक्ष सुमन पटावरी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया एवं सभी का स्वागत किया। मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण के रूप में प्रेक्षा गीत का संगान किया गया। प्रेक्षा प्रशिक्षिका पूनम दूगड़ ने कायोत्सर्ग के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पक्ष की विस्तृत जानकारी दी।
संपूर्ण कायोत्सर्ग का अभ्यास कराया गया तथा प्रेक्षा एप की जानकारी भी प्रदान की गई, जिसमें अनीता बैद ने सहयोग किया। अंत में सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सह मंत्री वंदना भंसाली ने किया एवं आभार मंत्री पदमा महेर ने व्यक्त किया। अमिता छाजेड़ एवं सपना छाजेड़ का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।