

संस्थाएं
पारिवारिक शिविर का आयोजन
हासन। साध्वी उदितयशाजी ठाणा-4 के सान्निध्य में पारिवारिक शिविर का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने "अध्यात्म के रंग, परिवार के संग" विषय पर धर्म परिषद को बड़े ही मार्मिक ढंग से समझाते हुए पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ बनाने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। साध्वी संगीतप्रभाजी ने अनुप्रेक्षा के प्रयोग करवाए। 'I just want your attention' और 'Remove ABCD from your life and infuse ABCD to make your life happy' इन दोनों विषयों पर साध्वी भव्ययशाजी ने सरल शब्दों में अपने विचार प्रस्तुत किए। Tounge twister और Brain storming activity के माध्यम से परिषद के सदस्यों को स्वयं का परीक्षण करने का अवसर मिला। अंतिम चरण में '18 पापों की अनुप्रेक्षा – Cleansing Therapy' पर साध्वी संगीतप्रभाजी ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे हासनवासियों को आत्ममंथन करने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में सर्व समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।