

संस्थाएं
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'Think Different, Do Different & Be Different' का आयोजन
मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में बेंगलोर स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'Think Different, Do Different & Be Different' का आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अभातेयुप उपाध्यक्ष 'प्रथम' पवन मांडोत की अध्यक्षता में तेयुप विजयनगर द्वारा अर्हम भवन में किया गया। कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि नई सोच, नया चिंतन और नई अवधारणा को वर्तमान जीवन शैली के साथ तालमेल बिठाना आवश्यक है। नई पीढ़ी को अपनी चिंतनधारा को विकसित करना होगा।
पश्चिमी संस्कृति से हटकर नवीनता की मानसिकता विकसित करने के लिए बुद्धि और विवेक को जागृत करना होगा, जिससे व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक स्थितियों में नूतनता का जन्म हो सके। मुनि जयेश कुमार जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तेजी से बदलते युग में व्यक्ति नई सोच के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। मनुष्य का जन्म कुछ नया करने के लिए हुआ है, लेकिन नया करने के लिए पहले अलग तरीके से सोचना जरूरी है। व्यक्ति अपनी अलग सोच से साधारण कार्य को भी असाधारण उत्कृष्टता प्रदान कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग छोटी-छोटी खुशियों को अधिक महत्व देते हैं, परंतु सच्चाई यह है कि कुछ बड़ा किए बिना व्यक्ति जीवन में महानता को प्राप्त नहीं कर सकता। सफलता के लिए छोटी-छोटी खुशियों का त्याग करना पड़ता है। हर महान व्यक्ति ने इनका बलिदान देकर ही असाधारण सफलताएं प्राप्त की हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा नवकार मंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुई। विजय गीत का संगान विजय स्वर संगम टीम ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभा अध्यक्ष मंगल कोचर ने अपने विचार व्यक्त किए। मुनि जयेश कुमार जी और किशोर मंडल, विजयनगर के संयोजक हर्ष मांडोत के मध्य हुआ रोचक पॉडकास्ट कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि दिनेश पोखरणा ने चिंता और स्वस्थ चिंतन के अंतर को समझाने की प्रेरणा दी। मुख्य प्रशिक्षक पदम संचेती ने बड़े लक्ष्यों को हमेशा सामने रखने और अवचेतन मन को सकारात्मक व अनुशासित बनाने के लिए अच्छी आदतों पर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। कुछ प्रयोगों के माध्यम से प्रतिभागियों को रूढ़िवादी मानसिकता के प्रभाव भी समझाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पवन मांडोत ने रोचक तरीके से वर्तमान व्यापारिक परिदृश्य को रेखांकित किया। उन्होंने वर्तमान चुनौतियों के संदर्भ में सोशल मीडिया के उपयोग और विशिष्ट तरीकों के उदाहरण देकर श्रोताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री संजय भटेवरा एवं राकेश पोखरणा ने किया, तथा आभार ज्ञापन सहमंत्री पवन बैद ने किया।