

संस्थाएं
चुरू जिले के पहले नेत्र बैंक का उद्घाटन
सरदारशहर। तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर एवं प्राणनाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर के संयुक्त तत्वावधान में चुरू जिले के पहले नेत्र बैंक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संगीतश्री जी ठाणा-5 एवं उदासर के महंत दयानाथ महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विकास सोनी उपस्थित रहे। राजस्थान आई बैंक सोसाइटी के स्थानीय प्रतिनिधि गणेश दास स्वामी, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र चौधरी, गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ एवं प्राणनाथ हॉस्पिटल के संचालक शांतिलाल चोरडिया, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के प्रतिनिधि दीपक पींचा, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री राजीव दूगड़, महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा पींचा, परिषद के शाखा प्रभारी मनीष बाफना, परामर्शक आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। परिषद् अध्यक्ष लोकेश सेठिया, मंत्री अर्हम सुराणा, एवं पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन गांधी विद्या मंदिर के समकुलाधिपति प्रोफेसर देवेंद्र मोहन ने किया एवं मंच संचालन धीरज छाजेड़ ने किया।