

संस्थाएं
केंद्रीय बजट के विश्लेषण पर कार्यक्रम
टीपीएफ दिल्ली द्वारा केंद्रीय बजट के विश्लेषण पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी का स्वागत किया और बताया कि बजट पूरे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रवि गुप्ता ने बजट से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आयकर पर गहराई से प्रकाश डाला और केंद्रीय बजट में किए गए नए बदलावों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा प्रस्तावित नए प्रावधानों, एनपीएस, टैक्स, टीडीएस, टीसीएस आदि विषयों पर भी चर्चा की।
सीए मोहित गोलछा ने जीएसटी के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने टैक्स, क्रेडिट नोट, वाउचर ट्रांजैक्शन आदि विषयों की भी गहन जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में सीए अशोक कुमार जैन ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स पर चर्चा की। साथ ही, आयकर, कैपिटल गेन के प्रावधानों, टीडीएस और टीसीएस पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बजट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर उपस्थित वक्ताओं द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की संयोजक एडवोकेट रीमा जैन और सह-संयोजक सीए मोहित चौधरी जैन के साथ इस आयोजन में टीपीएफ नेशनल वाइस प्रेसिडेंट विजय नाहटा, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित बैद, टीपीएफ गौरव संपत नाहटा, एनईसी सदस्य और टीपीएफ दिल्ली के सलाहकार, पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।