

संस्थाएं
निःशुल्क मधुमेह एवं रक्त चाप शिविर
राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर के तत्वावधान में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम के अंतर्गत निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का समायोजन मारियापनपल्या स्थित, गायत्री पार्क में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। सभी सदस्यों का रैंडम ब्लड शुगर लेवल ग्लूकोमीटर के माध्यम से एवं रक्त चाप परीक्षण किया गया। इस शिविर से कुल 73 लोग लाभान्वित हुए। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोरड़िया , राजेश देरासरिया, जयंतीलाल गाँधी एवं विनोद कोठारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।