

संस्थाएं
तेरापंथ सभा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम
हैदराबाद। 76वें गणतंत्र दिवस पर तेरापंथ सभा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम डॉ. राजेन्द्र शिक्षा निकेतन विद्यालय, उत्तरपाडा में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम उत्तरपाडा सभा के सलाहकार मदनलाल डोसी द्वारा ध्वज फहराया गया। नमस्कार महामंत्र एवं राष्ट्रगान का सामूहिक संगान किया गया। सभाध्यक्ष निकेश सेठिया ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सभा द्वारा विद्यालय को 500 लीटर पानी की टंकी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ज्ञानशाला के विद्यार्थियों और विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सभा के गणमान्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।