

संस्थाएं
रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन
जयपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल, जयपुर मंडल (उत्तर पश्चिम रेलवे) के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन RPF गणपति नगर स्टेडियम में किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के IG PCS ज्योति कुमार सतीजा के साथ अन्य पदाधिकारीयों एवं कार्यक्रम की प्रायोजक बिमला दुगड़ (कांतिकुमार दुगड़ मेमोरियल ट्रस्ट) का परिषद् की ओर से स्वागत किया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त का संग्रहण शेखावटी ब्लड सेन्टर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंड़ल जयपुर शहर की अध्यक्षा नीरू मेहता, तेयुप जयपुर के अध्यक्ष गौतम बरड़िया, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक करण नाहटा, संयोजक रवि छाजेड़, प्रवीण बोथरा, शरद बरड़िया, जयंत भूरा का श्रम उल्लेखनीय रहा।