

संस्थाएं
फिट युवा, हिट युवा के प्रोजेक्ट फोकस के अंतर्गत कार्यक्रम
अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर एवं श्री राजकीय फतेह उच्च विद्यालय, उदयपुर द्वारा 'फिट युवा, हिट युवा' प्रोजेक्ट फोकस के तहत सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक छात्रों सहित तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों ने भाग लिया। फतेह स्कूल ग्राउंड में प्रारंभ हुए इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतन पानेरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं इसके विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने सूर्य नमस्कार के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे विद्यालय के नियमित अभ्यास में शामिल करने एवं अन्य संस्थाओं में भी इसे अपनाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पुस्तक वितरण कर संकल्प पत्र भरवाए गए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के योगेंद्र सिंह भाटी ने किया, जबकि योग प्रशिक्षक डॉ. सतीश चौधरी एवं उनकी टीम ने उपस्थित सभी लोगों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। आभार ज्ञापन शिक्षक धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र जैन, क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश सुथार, पतंजलि योग समिति से योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल, प्रोफेसर डी. के. गुप्ता सहित विद्यालय संपूर्ण स्टाफ एवं शाला क्रीड़ा संगठन के 20 शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। अभातेयुप सदस्य संदीप हिंगड़, परिषद् मंत्री साजन मंडोत, पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी पंकज बैद, परामर्शक, सदस्य कई गणमान्यजन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।