71 दिन 71 रक्‍तदान शिविर का आगाज

संस्थाएं

71 दिन 71 रक्‍तदान शिविर का आगाज

विजयनगर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा कर्नाटक सरकार के संयुक्‍त तत्त्वावधान में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट एवं कर्नाटका एड्स प्रिवेंशन सोसायटी कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर दिनांक 6-12-21 से 14-2-2022 तक 71 दिन 71 रक्‍तदान शिविर का आयोजन ब्लड ऑन व्हील का शुभारंभ विजयनगर स्थित तेरापंथ भवन से जैन संस्कार विधि द्वारा हुआ। सर्वप्रथम जैन संस्कार विधि के संस्कारक धीरज भदानी, श्रेयांश गोलछा, विकास बांठिया एवं बसंत डागा ने मंत्रोच्चार एवं संपूर्ण विधि-विधान से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्‍चात परिषद अध्यक्ष अमित दक ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए रक्‍तदान की महता को बताया एवं कहा कि रक्‍तदान से बड़ा दान नहीं हो सकता।
तेयुप, विजयनगर के इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट एवं कर्नाटक एड्स प्रिवेंशन सोसायटी कर्नाटक सरकार के साथ एवं लाइयंज़ ब्लड बैंक अत्तिकूपे एवं विवेकानंदा ब्लड बैंक के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए कर रही है। रक्‍तदान संयोजक करण मांडोत एवं विनीत गांधी ने श्रम किया उनके प्रति मंगलकामना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमल कटारिया, पूर्व अध्यक्ष एवं परामर्शक अभातेयुप ने अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा कि तेयुप, विजयनगर ने आज एक नव इतिहास की नींव रखी है और मानव सेवा का बहुत उच्चकोटि का कार्य प्रारंभ किया है। डॉ0 श्रीनिवास डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने अपने विचार व्यक्‍त करते हुए कहा कि तेयुप, विजयनगर विगत कई वर्षों से रक्‍तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं सरकार के साथ मिलकर कार्य को संपादित करने का जो कदम है वो सराहनीय है, परिषद के प्रति मंगलकामना करता हूँ कि आप आगे भी ऐसे ही सेवा के कार्य करते रहें। डॉ0 महेश कुमार जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी, कर्नाटक सरकार ने भी अपने विचार व्यक्‍त किए एवं मंगलकामना प्रकट की। इस अवसर पर लाइयंज़ ब्लड बैंक एवं विवेकानंदा ब्लड बैंक से मनोज कुमार, रेड्डी सर, रामकृष्णा, सुरेश एवं परिषद से पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा, अभिषेक कावड़िया, उपाध्यक्ष मनोज बरड़िया, प्रवीण गन्‍ना, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरणा, कार्यसमिति सदस्य रतन बरड़िया आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया एवं आभार मंत्री विकास बांठिया ने किया।