प्रथम नेशनल नेक्सजेन कॉन्फ्रेंस

संस्थाएं

प्रथम नेशनल नेक्सजेन कॉन्फ्रेंस

भायंदर, मुंबई।
टीपीएफ दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय नेक्सजेन कॉन्फ्रेंस का आयोजन भायंदर में संपन्न हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, जोधपुर से आए प्रतिभागियों सहित टीपीएफ के कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख, मुख्य न्यासी एम0सी0 बलदोटा, महामंत्री हिम्मत मांडोत एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारीगण, टीपीएफ सदस्यों का स्वागत राष्ट्रीय आर्बिट्रेटर बलवंत चोरड़िया, मुंबई शाखा अध्यक्ष तेजप्रकाश डांगी तथा वरिष्ठ सदस्यों ने किया। पहले सत्र का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। सभी का स्वागत करते हुए शाखा अध्यक्ष तेजप्रकाश डांगी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। इस अधिवेशन के संयोजक अभिषेक दयाल ने अधिवेशन के विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख ने मुंबई शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि चाहे मेंबरशिप हो, अर्थ विसर्जन हो या विभिन्न कार्यक्रम हो या राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थिति हो, मुंबई हमेशा अग्रगण्य रही है। खासकर फैलो सदस्य में जो योगदान रहा है, उसकी प्रशंसा की। साथ ही कार्यकाल में किए गए कार्यों हेतु मुंबई पदाधिकारियों को मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।
एम0सी0 बलदोटा, बलवंत चोरड़िया, हिम्मत मांडोत, विमल शाह सहित सभी वक्ताओं ने नेक्सजेन की पूरी टीम की सराहना की। बलवंत चोरड़िया ने अधिवेशन की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई एक बड़ी शाखा है, जिसमें सभी तरह के एक्सपर्ट का समावेश है। गणमान्य द्वारा सभी प्रायोजकों का सम्मान किया गया। सत्र का संचालन मुंबई के मंत्री दिलखुश मेहता व स्वेच्छा मेहता ने किया। दूसरे सत्र में वन टू वन नेटवर्किंग का सेशन रखा गया। इसकी शुरुआत कुछ डांस और हँसी के साथ की गई। कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सहभागियों ने यूनिक एडजेस्टिव ऐड कर अपना परिचय दिया। इस सत्र का संचालन नीरज मोटावत व कमल धाड़ेवा ने किया।
तीसरा सत्र एंटप्रोन्योर अमित शारदा (एमडी, सोलफ्लोवर) द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी जीवन की कहानी से सभी को प्रेरित किया। चतुर्थ सत्र कॉर्पोरेट क्विज का रहा, जिसका संचालन राष्ट्रीय महामंत्री हिम्मत मांडोत ने किया। उनके विजेता स्नेहा मेहता व याशिका खटेड़ रहे। मुंबई टीम ने यह अपील की ऐसा ही कार्यक्रम आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में भी रखा जाए। अंतिम सत्र अभिनव सामायिक का रहा। शनिवार का दिन होने से 7 से 8 बजे तक अभिनव सामायिक की गई और सत्र का संचालन बलवंत चोरड़िया ने किया।
दूसरे दिन का शुभारंभ योग द्वारा किया गया। इस सत्र में सुरभि गांधी ने योग व हेल्दी लाइफ जीने के तरीके बताए। कॉन्फ्रेंस को मजेदार बनाने के लिए ट्रेजर हंट रखा गया, जिसमें आठ टीमों ने पूरी केशव सृष्टि की प्रॉपर्टी पर खेला। अगले सत्र में मनन मेहता-फाउंडर ऑफ मॉडर्नाइजिंग प्रोसेस का था। इन्होंने बहुत ही सरल तरीके से 30 मिनट में बिना कोड के एप कैसे बना सकते हैं, इसके तरीके बताए। इस कॉन्फ्रेंस के अंतिम सत्र में पब्लिक स्पीकिंग पर वर्कशॉप रखी गई, जिसके वक्ता चिराग पामेचा थे। जिन्होंने कैसे हम कॉन्फिडेंस और विचारों की एकाग्रता के साथ पब्लिक स्पीकिंग कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रणय धाड़ेवा जो सिर्फ 8 साल का बच्चा है, फिर भी गरीब बच्चों को पढ़ाता है उनकी भी सहायता की गई।
दूसरे दिन अधिवेशन की समाप्ति पर आभार ज्ञापन प्राची पटावरी ने किया। सभी अतिथियों, वरिष्ठ सदस्यों, सहभागियों और सदस्योंµकमल धाड़ेवा, नीरज मोटावत, हर्षल जैन, दर्शक बोहरा, विवेक डांगी ने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कॉन्फ्रेंस में जोधपुर शाखा सदस्य, पवन बोथरा, नॉर्थ जोन मंत्री स्वीटी जैन, नेशनल फेमिला संयोजक याशिका खाटेड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश बाफना, के0एल0 परमार, मनीष कोठारी, हिम्मत हिरण, बी0एल0 बोरदिया, कपिल सिसोदिया, रमेश सिंघवी, जे0पी0 गादिया, मनीष कटारिया आदि अनेक सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।