’उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन
रोहिणी, दिल्ली।
अभातेममं द्वारा निर्देशित निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ पहली कार्यशाला का आयोजन रोहिणी सेक्टर-5-बी के निगम प्रतिभा विद्यालय के कक्षा पाँचवीं के कुल 32 बच्चों के साथ किया गया। दिल्ली महिला मंडल की सहमंत्री इंदिरा सुराणा ने बच्चों को समझाया कि जीवन के लिए अति महत्त्वपूर्ण नैतिक बातों की पढ़ाई होगी। प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीणा सिंघी ने महाप्रयाण ध्वनि का 9 बार प्रयोग करवाया। कार्यसमिति सदस्य व दिल्ली ज्ञानशाला परामर्शक सरिता चोपड़ा ने सत्संगति के बारे में कहानी के माध्यम से अच्छी और बुरी संगत के बारे में बताया। पर्यावरण व वातावरण की स्वच्छता पर रोहिणी की संयोजिका कुसुम खटेड़ ने पर्यावरण का अर्थ समझाते हुए तीन-पी का ध्यान रखें। पेड़ लगाएँ, पॉलिथीन यूज ना करें तथा पानी बचाएँ, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के बारे में बताया। सुशीला पुगलिया ने ध्यान के सूक्ष्म प्रयोग करवाते हुए महाप्रयाण मुद्रा, ज्ञान मुद्रा व श्वास प्रेक्षा के प्रयोग करवाए। सभी बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न-उत्तर और तालमेल रखा गया। सभी बच्चों ने पूरे समय ध्यान से सभी को सुना एवं सभी प्रयोग किए।