उम्मीद एक बेहतर कल की

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार संस्कार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला का प्रथम चरण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु नगर, भीलवाड़ा में तेममं की बहनों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला में 5वीं से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। मंत्री रेणु चोरड़िया ने कहा कि नैतिकता, प्रामाणिकता अपनाकर आज के बच्चे सुंदर सुदृढ़ भारत का निर्माण कर सकते हैं। प्रोजेक्ट संयोजिका स्नेहलता झाबक के संयोजन में कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत के संगान से किया।
इसी क्रम में अनीता हिरण ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि, ज्ञान मुद्रा लाफिंग कराते हुए उसके लाभ बताए। चंदा खाब्या ने माता-पिता की आज्ञा का पालन विषय पर रोचक कहानी सुनाई। कनकलता गोखरू ने त्याग, बलिदान एवं भक्ति को दर्शाता पन्नाधाय का प्रेरक प्रसंग बताया। पुष्पा पामेचा ने बच्चों को बताया कि कैसे स्वयं स्वच्छ रहकर स्वस्थ रह सकते हैं, आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रख सकते हैं। प्रिंसिपल एवं स्कूल स्टाफ ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में एवं वातावरण के प्रति जागरूकता लाने में महिला मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना की। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के बीच-बीच में रोचक प्रश्न बच्चों से पूछे गए। मंत्री शोभना सिरोहिया एवं टीम द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी बहनों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।