संस्कार निर्माण परियोजना कार्यक्रम

संस्थाएं

संस्कार निर्माण परियोजना कार्यक्रम

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार संस्कार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद-एक बेहतर कल की कार्यशाला का द्वितीय एवं तृतीय चरण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिंधु नगर एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर, भीलवाड़ा में तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला में 5वीं से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट संयोजिका स्नेहलता झाबक एवं पायल बोल्या के संयोजन में कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत के संगान से किया गया।
इसी क्रम में अनिता हिरण ने बच्चों को कान व आँख की यौगिक क्रियाओं के साथ ही ज्ञान बढ़ाने के लिए ‘नमो णांणस’ का 21 बार उच्चारण कराते हुए उसके लाभ बताए। मंत्री रेणु चोरड़िया, अमिता बाबेल ने ईमानदारी, सत्य विषय पर एवं पायल बुलिया ने स्वामी विवेकानंद पर रोचक कहानी सुनाई। टीना मांडोत, सरोज चोरड़िया ने वातावरण को स्वच्छ कैसे रखा जा सकता है, उसके बारे में प्रस्तुति एवं बच्चों से वातावरण को स्वच्छ रखने एवं सत्य बोलने के संकल्प कराए।
पुष्पा पामेचा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को सबके सामने प्रस्तुत किया। उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल एवं स्कूल स्टाफ ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में एवं वातावरण के प्रति जागरूकता लाने में महिला मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों ने भी इस आयोजन के प्रति उत्साह दिखाया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि शोभना सिरोहिया, ममता चिप्पड़, आशा बुलिया एवं टीम द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। सभी सक्रिय बहनों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।