जीत के गीत - दायित्व बोध कार्यशाला

संस्थाएं

जीत के गीत - दायित्व बोध कार्यशाला

अभातेयुप के तत्वावधान में ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ स्तरीय दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद कांटाबांजी द्वारा समणी निर्देशिका जिनप्रज्ञा जी एवं समणी क्षान्तिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यशाला अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला का प्रारंभ समणी जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण के साथ हुआ। तेयुप कांटाबांजी के सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया एवं कार्यशाला उद्घाटन की घोषणा की गई। तेयुप अध्यक्ष बिकाश जैन द्वारा स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में स्थानीय सभा अध्यक्ष युवराज जैन, स्थानीय महिला मंडल अध्यक्षा आशा जैन, शाखा प्रभारी गौतम जैन एवं प्रांतीय सभा अध्यक्ष मनोज जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने अपने वक्तव्य में सेवा, संस्कार, संगठन के अन्तर्गत सभी कार्यक्रमों को सम्पादित करने के लिए प्रेरित किया। समणी क्षान्तिप्रज्ञा जी ने युवा पीढ़ी को धर्म संघ और संघपति के प्रति सच्ची निष्ठा और समर्पण भाव से समर्पित हो कर धर्मसंघ की सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रथम सत्र का आभार ज्ञापन तेयुप कोषाध्यक्ष गौरव जैन ने किया। द्वितीय सत्र में अभातेयुप सहमंत्री भूपेश कोठारी ने युवकों में जोश भरते हुए कहा कि असफलता से ना डरें, अज्ञात में छलांग जरूर लगाएं। खुद पर भरोसा रखें, गुरुकृपा से सब कार्य सफल होते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने तेयुप के व्यस्थित संचालन एवं अध्यक्ष-मंत्री के दायित्व के बारे में बताते हुए तेयुप के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी। उनका संचालन करने और तेयुप को हर कार्य पूरी प्रमाणिकता और सजगता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। समणी जिनप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में युवा शक्ति को संगठित होकर कार्य करने और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। तीसरे सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर धनंजय बांठिया ने मनी मैनेजमेंट विषय पर विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा सभी के जिज्ञासा और समाधान का भी सत्र रखा गया। कार्यशाला के प्रायोजक गोपालदास जैन, विकाश जैन, शंकर प्रसाद जैन, गौतम जैन का सम्मान किया गया। दायित्व बोध कार्यशाला में सहभागिता हेतु ओडिशा, छत्तीसगढ़ और विशाखापट्टनम के विभिन्न क्षेत्रों की 18 परिषदों से लगभग 150 की संख्या में युवा शक्ति उपस्थित थी। कार्यशाला में संयोजक नवनीत जैन, गौरव जैन, अमित जैन और हेमंत जैन का सराहनीय श्रम रहा। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री यश जैन एवं मंच संचालन सुमित जैन ने किया।