मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

संस्थाएं

मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

अणुव्रत भवन में मुनि अर्हत् कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ सदस्यों के मंगलाचरण से हुई। ‘क्या कहता है जैन धर्म?’ विषय पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 18 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन एडवोकेट शिवाली पुगलिया एवं मधु डागा द्वारा किया गया। मुनिश्री ने Good Parenting विषय पर उपस्थित माता-पिता को बच्चों मे अच्छे संस्कारों का निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान की।
मुनि भरत कुमार जी के PHD इन न्यूमेरोलॉजी एवं एस्ट्रोलॉजी पूरी होने पर सुरेंद्र पटावरी ने डिग्री प्रदान की। 80 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा 5 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय जीतमल छाजेड़ की स्मृति में इस कार्यक्रम की प्रायोजक शांतिदेवी छाजेड़ के साथ संजय सुनील छाजेड़ परिवार ने छात्रों का अभिनंदन किया। टीपीएफ अध्यक्ष सीए प्रियांक छाजेड़ ने समाज के सभी सदस्यों का स्वागत किया। सीए सौरभ दफ्तरी, परियोजना संयोजक एवं सह-संयोजक एडवोकेट नवीन बैद ने पूरे कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन टीपीएफ नागपुर की सचिव एडवोकेट शिवाली पुगलिया ने दिया। कार्यक्रम की मेजबानी टीपीएफ कोषाध्यक्ष सीए विवेक पारख ने की। कार्यक्रम में TPF राष्ट्रीय आध्यात्मिक संयोजक सीए आदित्य कोठारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस सफल आयोजन में लगभग 250 से अधिक लोग शामिल हुए।