मासखमण तप अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन समारोह

मुनि अनंतकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन भुज में महिमा बसंत भाई महेता के 31 दिनों कि तपस्या के अनुमोदना में मासखमण तप अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। मुनि श्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने मोक्ष के चार मार्ग बताए, उनमें एक मार्ग है तप। भारतीय संस्कृति में जितने भी धर्म दर्शन हैं, सब में तप को करणीय उपासना के रूप में स्वीकार किया है। तप कोई भी करें, आत्मविशुद्धि होगी। तप के द्वारा व्यक्ति अपने पूर्व संचित कठोर से कठोर कर्म को भी क्षय कर सकता है। बहन महिमा ने मासखमण की तपस्या करके छोटी अवस्था में बड़ा काम किया है। उनकी यह तपस्या सब लोगों के लिए अनुकरणीय है, अनुमोदनीय है।
परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से भुज नगर में यह पहला मासखमण तप संपन्न हो रहा है। मुनि विपुलकुमार जी ने गीत के माध्यम से सबको तपस्या कि प्रेरणा दी। तेरापंथ सभा द्वारा तपस्वी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पारिवारिक जनों ने अपने उल्लास की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ सभा के मंत्री भरत भाई मेहता, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष महेश भाई गांधी, महिला मंडल की ओर से भारती बहन शाह ने तपस्विनी बहन के प्रति अपने भावों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष भाई बाबरिया ने किया।