जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण-पत्र वितरित

संस्थाएं

जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण-पत्र वितरित

गुवाहाटी। मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी, गुवाहाटी के तत्वावधान में जैन विद्या परीक्षा 2023 के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जैन विद्या परीक्षा के स्थानीय केंद्र व्यवस्थापक संजय चौरड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि जैन विश्व भारती के उपक्रम समण संस्कृति संकाय द्वारा संचालित जैन विद्या परीक्षा संपूर्ण भारतवर्ष के साथ ही गुवाहाटी में भी अक्टूबर 2023 में आयोजित हुई थी। पिछले साल गुवाहाटी केंद्र के 3 परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया। इनमें भाग-4 में कमला देवी संचेती ने तृतीय स्थान तथा भाग-8 में डिंपल कोचर ने द्वितीय स्थान एवं स्वाती सुराणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुवाहाटी से कुल 57 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष की जैन विद्या परीक्षा आगामी 9 एवं 10 नवंबर 2024 को आयोजित होगी। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, मंत्री राजकुमार बैद, समण संस्कृति संकाय के पूर्वोत्तर प्रभारी अशोक मालू, आंचलिक संयोजक अनिल कुमार पटवा ने सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।