ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में खिलौनी देवी धर्मशाला में दिल्ली सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा- ‘अभिभावक अपने बच्चों के समुज्ज्वल एवं शानदार भविष्य निर्माण के लिए जागरूक बनें। समुज्ज्वल भविष्य निर्माण में संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। संस्कारों के सिंचन, पल्लवन एवं पुष्पन के लिए ज्ञानशाला महत्वपूर्ण उपक्रम है। ज्ञानशाला के महत्व को समझें एवं अपने बच्चों को ज्ञानशाला में भेजें।’ शालीमार बाग एवं मानसरोवर गार्डन के ज्ञानार्थियों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। दोनों क्षेत्र की प्रशिक्षिकाओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी। महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़, ज्ञानशाला के संरक्षक रतनलाल जैन, पीतमपुरा सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोङिया, मानसरोवर गार्डन सभा अध्यक्ष नरेंद्र पारख, शालीमारबाग सभा अध्यक्षा सज्जन गीडिया, तेयुप दिल्ली क्षेत्रीय सहसंयोजक रवि जैन, पश्चिमी दिल्ली महिला मंडल अध्यक्षा रीटा चौरड़िया, उत्तर दिल्ली महिला मंडल अध्यक्षा मधु सेठिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन प्रशिक्षिका पूनम जैन ने तथा आभार ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका कांता जैन ने किया।