ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम आयोजन का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। बच्चों ने 'अर्हं अर्हं की वंदना' गीत, आध्यात्मिक एबीसीडी का संगान किया। उपासिका मंजू जैन ने कहानी व कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। ज्ञानार्थियों ने 'ज्ञानशाला शो' के माध्यम से ज्ञानार्थी बैग की उपयोगिता एवं ‘नशा नाश का द्वार’ नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। पर अपनी प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने ‘ज्ञानशाला संस्कारों की शाला’ गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिका साक्षी जैन, बबिता जैन ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिका कमलेश जैन ने अपने वक्तव्य में कहा परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस का शुभारंभ वर्ष 2012 में हुआ था। ज्ञानशाला दिवस प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। उन्होंने ज्ञानशाला के सभी आयामों की जानकारी दी और कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए ज्ञानशाला में भेजना जरूरी है। ज्ञानशाला के बच्चों ने सामूहिक रूप से ‘मेरी ज्ञानशाला - शाला के बच्चे’ गीत का संगान किया। सभा की ओर से पंकज जैन व महिला मंडल अध्यक्ष रंजना जैन ने अपने विचार प्रकट किए। चेतना जैन को चित्रकला प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रशिक्षिका ज्योति जैन ने किया।