भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

तोशाम ज्ञानशाला द्वारा रक्षाबंधन-अध्यात्म के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षिकाओं द्वारा मौली के धागों पर 11 बार नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर गांठ लगाकर राखी तैयार की गई। प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंत्रों का उच्चारण करते हुए सभी ज्ञानार्थियों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर एवं राखी बांधी। मुख्य प्रशिक्षिका कमलेश जैन ने सभी को रक्षा सूत्र बांधने के महत्व को बताया। उन्होंने सभी को नमस्कार महामंत्र द्वारा एक विशेष आत्मरक्षा कवच बनाना सिखाया और उसका महत्व बताते हुए कहा कि यह रक्षा कवच हर क्षेत्र में, हर प्रकार से हमें सुरक्षा प्रदान करता है। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सलोनी जैन, सहयोगी नैंसी जैन, बबीता जैन, साक्षी जैन, महिला मंडल कोषाध्यक्ष सूचिका जैन एवं 14 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही।