भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

संस्थाएं

भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर विविध आयोजन

मुनि हिमांशुकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में 'आध्यात्मिक संकल्प राखी' का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुनिश्री ने 'आत्मा का रक्षा कवच' विषय पर उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन में जहां भाई बहन को सुरक्षा देता है, वहीं बहन भाई के सुखी स्वास्थ्य की कामना करती है। भौतिकता के मार्ग पर व्यक्ति जहां शरीर, धन, परिवार, पर्दाथों की सुरक्षा के इर्द गिर्द घूमता है, वहीं अध्यात्म के मार्ग पर चल कर वह आत्म रक्षा की ओर चरणन्यास करता है। उसके लिए वह इन्द्रियों और मन को संयमित करता है। धर्म की शरण को स्वीकार करता है, नवकार महामंत्र के जप से अपने आप को सुरक्षा कवच से सुरक्षित करता है। मुनि हेमंतकुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर काफी भाई बहन के जोड़ों ने राखी के इस अनमोल रिश्ते को संकल्प की डोरी से स्वीकार किया। रोचक एवं मनमोहक आध्यात्मिक राखी बनाने में कार्यसमिति सदस्य पूजा भंडारी एवं मंत्री हेमलता नाहर का सराहनीय योगदान रहा।