सरदारपुरा

संस्थाएं

सरदारपुरा

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा अमरनगर भवन में साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। संस्कारक कैलाश तातेड, गौरव बरमेचा, ऋषभ श्यामसुखा ने रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाने की जानकारी विधि सहित प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर भाई बहनों ने विधिपूर्वक राखी बांधी। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। परिषद् सदस्य योगेश तातेड़ और गौतम कोठारी ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना की।
तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष मिलन बांठीया ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखाएं पूरे देश में जैन संस्कार विधि जन-जन की विधि बने इस ओर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि गृहस्थ जीवन में जैन संस्कार विधि श्रावक समाज को अनावश्यक हिंसा व बाहरी आडंबर से बचा सकती है।