फिजिकल मिशन एंपावरमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

फिजिकल मिशन एंपावरमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में द आर्यंन्स स्कूल के सभागार में कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थिंयों हेतु तेरापंथ युवक परिषद, उत्तर कोलकाता ने फिजिकल मिशन एंपावरमेंट पर कार्यशाला आयोजित कराई गई। कार्यशाला की शुरुआत तेरापंथ युवक परिषद उत्तर कोलकाता के मंत्री प्रदीप हीरावत के स्वागत वक्तव्य से हुई। प्रशिक्षक जय चौरड़िया, अनंत चौरड़िया ने विद्यार्थियों को जलने पर, अस्थि भंग होने, बाह्य व आंतरिक रक्त स्त्राव होने पर, आकस्मिक बाढ़ आने पर, हृदयाघात के लक्षणों व प्राथमिक उपचारों के बारे में विशेष जानकारी दी। इस कार्यशाला में कोषाध्यक्ष विनोद आंचलिया एवं नीतीश गोलछा, मंगल वैद्य तथा आर्यंन्स स्कूल शिक्षक वृंद उपस्थिति रहे। कार्यशाला में द आर्यंन्स स्कूल के १०२ विद्यार्थी ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, मानसिक सशक्तिकरण और जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यशाला के लिए सांस्कृतिक समन्वयक सुषमा राय ने तेरापंथ युवक परिषद उत्तर कोलकाता की पूरी टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।