चित्त समाधि शिविर का आयोजन

संस्थाएं

चित्त समाधि शिविर का आयोजन

अभातेममं निर्देशानुसार चित्त समाधि शिविर का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ महिला मंडल द्वारा ‘शासनश्री’ साध्वी कुंथुश्री जी के सान्निध्य में रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा हुई। मुख्य अतिथि योग गुरु ओम कालवा ने योग द्वारा चित्त समाधि के प्रयोग करवाए गए। साध्वी सुमंगलाश्रीजी व साध्वी ललिताश्रीजी ने जीवन शैली को व्यवस्थित बनाने के सूत्र सिखाए। ‘शासनश्री’ साध्वी कुंथुश्री जी ने कहा- कोई भी परिस्थिति आए, विवाद नहीं करें, प्रसन्न रहें। अपने जीवन में छोटी-छोटी तपस्या करें, जब तक जिए अपना काम स्वयं करें, अपशब्द का प्रयोग ना करें, दूसरों से अपेक्षा नहीं करें। खुद का चित्त शांत रहेगा तो दूसरे भी शांति में रहेंगे। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणागीत का संगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मंजू झाबक ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक किरण देवी गीया ने आभार व्यक्त किया।