अभातेममं के तत्वावधान में चित्त समाधि शिविर के विभिन्न कार्यक्रम

संस्थाएं

अभातेममं के तत्वावधान में चित्त समाधि शिविर के विभिन्न कार्यक्रम

मुनि प्रशांतकुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं द्वारा निर्देशित चित्त समाधि शिविर कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। अध्यक्षा अमराव देवी बोथरा ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। मुनि प्रशांतकुमार जी ने मंगल भावना के महत्व को बताते हुए उसका संगान करवाया। मुनि कुमुदकुमार जी ने कहा कि मन को शांत रखने का प्रयास करें, तनाव से दूर रहें व सदा सकारात्मक सोच से आगे बढ़े। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने जीवन को खुशहाल व स्वस्थ रखने के कई टिप्स बताएं। वक्ता कविता बेड़िया ने जीवन का उत्तरा‌र्द्ध बने खुशहाल इसके बारे में जानकारी दी। उपासिका कांता बच्छावत ने 13 केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी। शांति गुलगुलिया ने योग आसन व इंदु डागा ने प्रेक्षा ध्यान के प्रयोग करवाए। 25 बहनों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। लगभग 225 बहनों ने शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता गुजरानी ने किया। कार्यक्रम संयोजिका सुनीता गुजरानी, कांता बच्छावत, गुलाब दुगड़, बबीता लुणावत व मीनू दूधोड़िया का विशेष सहयोग रहा। प्रथम चरण का आभार ज्ञापन मंत्री ममता दुगड़ व द्वितीय चरण का आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजश्री दुगड़ ने किया।