अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी द्वारा 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी आदि ठाणा 5 के सान्निध्य में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया एवं अपने उद्बोधन में अभिनव सामायिक का महत्त्व सभी श्रावकों को बताया। साध्वी चेलनाश्रीजी ने त्रिपदी वंदना का प्रयोग और चौबीसी गीत का संगान करवाया। साध्वी निर्भयप्रभाजी ने अ.सि.आ.उ.सा. का जाप एवं साध्वी उदितप्रभाजी ने श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। 'शासनश्री' साध्वी मंजुरेखाजी ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। कार्यक्रम के संयोजक अक्षय खिंवसरा एवं सहसंयोजक अंकित छाजेड़ ने सराहनीय श्रम नियोजित किया। तेयुप अध्यक्ष अनिल छाजेड ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 180 सामायिक हुई।