अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

मुनि जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में पर्युषण पर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस पर अभिनव सामायिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रेक्षा विहार में तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तर हावड़ा, कलकत्ता मेन, दक्षिण कलकत्ता, पूर्वांचल, उत्तर कलकत्ता टोलीगंज, बेहाला, लिलुआ, हिंदमोटर की शाखा परिषदों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। अभिनव सामायिक में 1500 से अधिक भाई-बहनों ने हिस्सा लिया। अभिनव सामायिक का प्रयोग मुनि जिनेश कुमार जी व मुनि परमानंदजी ने कराया। अभिनव सामायिक के संदर्भ में प्रेरणा प्रदान करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा - प्रत्येक व्यक्ति सफलता चाहता है। सफलता का सूत्र है वर्तमान में जीना। वर्तमान में जीने का तात्पर्य हुआ समता से जीना । समता की साधना का उपाय सामायिक है। सामायिक अहं से अर्हम्, मृत्यु से अमरत्व, विभाव से स्वभाव की यात्रा है। नमस्कार महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्वागत वक्तव्य ते.यु.प. साउथ हावड़ा के अध्यक्ष गगनदीप बैद ने दिया। अभिनव सामायिक कार्यक्रम के बंगाल संयोजक नमन जम्मड ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापन सहमंत्री राहुल दुगड़ ने किया। अभिनव सामायिक प्रायोजक दीपक बोथरा थे।