अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग
अभातेयुप निर्देशित अभिनव सामायिक का आयोजन तेयुप बेंगलुरू द्वारा साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में किया गया। विजय गीत का संगान प्रज्ञा संगीत सुधा के साथियों ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने किया। तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल ने सभी का स्वागत किया। शाखा प्रभारी अमित दक ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से सामयिक के महत्व को उजागर किया। साध्वी संगीतप्रभा जी ने अभिनव सामायिक के प्रयोक्ता गणाधिपति गुरुदेव तुलसी की स्मृति करते हुए चार चरणों की संपूर्ति के साथ सामायिक का सुंदर प्रयोग कराया। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री राकेश चोरड़िया ने त्रिपदी वंदना का प्रैक्टिकल प्रयोग करके दिखाया। मुख्य प्रवचन में साध्वी उदितयशा जी ने सामायिक की व्याख्या की। साध्वी शिक्षाप्रभाजी ने सामायिक दिवस पर लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा शुद्ध सामायिक करने वाले मिश्रीमल सुराणा, विजय चंद पटवा, मोहनलाल खटेड़ आदि के उदाहरणों के माध्यम से सभी को शुद्ध सामायिक करने की प्रेरणा दी। तेयुप बेंगलुरू की संपूर्ण प्रबंध मंडल, तेयुप सदस्यों, किशोर मंडल के सदस्यों एवं संपूर्ण बेंगलुरू समाज के द्वारा अधिकाधिक संख्या में सामायिक का प्रत्याख्यान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं सभी संघीय संस्थाओं का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री राकेश चोरड़िया ने किया।