अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

तेयुप नालासोपारा द्वारा प्रवक्ता उपासक महावीर संचेती, सहयोगी उपासक मिश्रीमल नंगावत, सहयोगी उपासक अनिल चंडालिया के निर्देशन में अभिनव सामायिक का आयोजन मारू हॉल, नालासोपारा पूर्व में किया गया। तेयुप अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने सभी का स्वागत किया। प्रवक्ता उपासक महावीर संचेती ने तीर्थंकर स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात उपासक अनिल चंडालिया ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ विधिवत त्रिपदी वंदना करवाई। प्रवक्ता पासक महावीर संचेती ने अभिनव सामाजिक का महत्व बताया। उपासक मिश्रीमल नंगावत ने बताया सामायिक वह अनुष्ठान है जिससे व्यक्ति स्वयं समता के भाव में सध जाता है और जैसे-जैसे समता का विकास होता है व्यक्ति का व्यक्तित्व अपने आप निखरने लगता है। अभिनव सामायिक में नालासोपारा श्रावक समाज ने 126 सामायिक की। आभार ज्ञापन तेयुप संगठन मंत्री अर्पित ढालावत ने किया।