अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर, राजाजीनगर, राजाराजेश्वरी नगर, HBST हनुमंत नगर एवं यशवंतपुर ने सामूहिक रूप में विजयनगर स्थित अर्हम भवन में साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में पर्वाधिराज पर्युषण के तृतीय दिन सामायिक दिवस के अवसर पर अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन किया। साध्वी श्री ने कहा- वर्तमान समय में हर व्यक्ति तनाव, मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है, सामायिक के दौरान एक घंटे का समय पर से स्व की और ले जाता है। सामायिक का तात्पर्य है अपने में रमण करना, अपने साथ जीना। साध्वी श्री ने आगे कहा- उपवास में भूख सहनी होती है। आतापना में ताप सहना पड़ता है किंतु सामायिक में तो कोई कष्ट सहन नहीं करना पड़ता है। अभिनव सामायिक की शुरुआत आचार्य श्री तुलसी ने जन सामान्य में एकरूपता से समता की साधना के विकास हेतु की। साध्वी आस्थाप्रभाजी ने भगवान महावीर की भव परम्परा का वर्णन किया तथा अभिनव सामायिक के अंतर्गत त्रिपदी वंदना, जप, ध्यान, स्वाध्याय के क्रमशः प्रयोग कराए। तेयुप विजयनगर, राजाजीनगर, राजराजेश्वरी नगर, एचबीएसटी हनुमंतनगर, यशवंतपुर की टीम ने सामूहिक मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया। तेरापंथ युवक परिषद् राजाराजेश्वरी नगर अध्यक्ष बिकास छाजेड, हनुमंत नगर अध्यक्ष कमलेश झाबक, यशवंतपुर अध्यक्ष महावीर गन्ना, राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश चौरडिया सबकी ओर से विजयनगर तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने उपस्थित मुख्य अतिथि युवा गौरव विमल कटारिया अभातेयुप परिवार, सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों, श्रावक-श्राविका समाज का स्वागत अभिनंदन किया। विजयनगर शाखा प्रभारी रोहित कोठारी, मैं हूं सामायिक साधक राष्ट्रीय प्रभारी राकेश दक ने अपने विचार व्यक्त किए। अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने सामायिक द्वारा समता की साधना से जीवन में बदलाव की बात कही तथा युवाओं को सामायिक अभ्यास की प्रेरणा दी। कार्यक्रम पूर्व सामायिक हेतु नोखा निवासी बैंगलोर प्रवासी हनुमानमल, संजय, मनोज बैद परिवार के सहयोग से परिषदों द्वारा मुख वास्त्रिका एवं माला का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रोनक चौरडिया, सह संयोजक मनीष शामसुखा, विकास बेगवानी का विशेष श्रम रहा। तेयुप विजयनगर मंत्री संजय भटेवरा ने कुशल मंच संचालन एवं आभार ज्ञापित किया।