अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

तेरापंथ भवन के प्रांगण में अभातेयुप निर्देशानुसार तेयुप पंचकूला ने प्रवक्ता उपासक पारसमल दूगड़ एवं सहयोगी उपासक रमेश कुमार सिंघवी की उपस्थिति में अभिनव सामायिक का आयोजन किया। उपासक द्वय ने बताया कि सामायिक सामाजिक भावना से नहीं, धार्मिक और आध्यात्मिक भावना से करनी चाहिए। सामायिक जप, तप, ध्यान और स्वाध्याय से की जाए तो हमारे जीवन में क्रोध, मान, माया और लोभ पर नियंत्रण रह सकता है। अतः हमें सामायिक सदैव करनी चाहिए। लगभग 74 सामायिक का सफल आयोजन हुआ।