जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह
‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में व जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के तत्वाधान में डी.वी. कॉलोनी तेरापंथ भवन में जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। स्वागत भाषण व जैन विद्या परीक्षा की विस्तृत जानकारी सीमा नाहर ने दी। अपने वक्तव्य में सभा अध्यक्ष सुशील संचेती ने सभी केंद्र व सह केंद्र व्यवस्थापिकाओं के कार्य की सराहना की। आंध्र तेलंगाना के जैन विद्या प्रभारी पदमचंद दुगड़ ने भी जैन विद्या की गतिविधियों की जानकारी दी।
साध्वी शिवमालाजी ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का पहला पड़ाव स्वाध्याय है व जैन विद्या परीक्षा से समाज का हर व्यक्ति जुड़ना चाहिए। साध्वी अर्हमप्रभा जी ने सभी को जैन विद्या की परीक्षा देने की प्रेरणा दी। जैन विद्या विज्ञ उपाधि धारक, जैन विद्या नेशनल रैंकर व उपस्थित सभी जैन विद्या परीक्षार्थियों को सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के द्वारा सभी जैन विद्या की केंद्र व सह केंद्र व्यवस्थापिकाओं को मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में सुमन चोरड़िया ने सभी का आभार व्यापन किया। कार्यक्रम का संचालन जूली बैद ने किया।