समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत आठवीं संस्कार कार्यशाला

संस्थाएं

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत आठवीं संस्कार कार्यशाला

अभातेममं निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत आठवीं संस्कार कार्यशाला के लिए महिला मंडल टिटिलागढ स्थानीय शासकीय उच्च बालिका विद्यालय पहुंची। महाप्राण ध्वनि के प्रयोग के साथ कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष बबीता जैन ने 'हेल्दी फूड हैबिट' विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें फास्ट फूड पदार्थो को खाने से बचना चाहिए ताकि हम अनेक बीमारी और रोग से अपना बचाव कर सकें। स्वास्थ्यवर्धक पदार्थ जैसे विटामिन, प्रोटीन, खनिज, पौष्टिक एवं फाइबर युक्त फल, सब्जी, अनाज का प्रयोग करें, जिससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिले। हेल्दी फूड हैबिट्स पर इंग्लिश में अक्षांश जैन ने भी अच्छे टिप्स दिए। इस विषय पर बच्चों के बीच में एक स्पीच प्रतियोगिता रखी गई थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र दास द्वारा महिला मंडल को बहुत ही उपयोगी आठ सेशन के लिए प्रशंसा पत्र देकर तथा कविता पाठ के द्वारा खुशी एवं आभार प्रकट किया गया।