दीपावली एवं 2551वें वीर निर्वाण संवत् पर मंगलपाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

दीपावली एवं 2551वें वीर निर्वाण संवत् पर मंगलपाठ के विविध आयोजन

जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा निर्देशित ज्ञान-मित्र विभाग के अंतर्गत तोशाम ज्ञानशाला द्वारा भगवान महावीर निर्वाण दिवस एवं दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञानमित्र द्वारा प्रेषित सामग्री का उपयोग करते हुए ज्ञानार्थियों हेतु Handwriting competition का आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षिका कमलेश जैन ने सभी बच्चों को भगवान महावीर एवं गौतम स्वामी की कहानी सुनाई। प्रशिक्षिका ज्योति जैन एवं बबीता जैन ने प्रश्नोत्तरी का संचालन किया। ज्ञानार्थी कृतिका एवं भूमि ने दीपावली के अवसर पर पर्यावरण विषय पर वक्तव्य दिया एवं पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।