दीपावली एवं 2551वें वीर निर्वाण संवत् पर मंगलपाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

दीपावली एवं 2551वें वीर निर्वाण संवत् पर मंगलपाठ के विविध आयोजन

दीपावली के उपलक्ष्य में कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि सुधाकर जी व मुनि नरेश कुमार जी के सान्निध्य में महामंगलकारी वृहद मंगलपाठ का आयोजन रायपुर स्थित श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर के जय समवशरण में किया गया। विशाल जनमेदनी ने मुनि सुधाकर जी से शुभ मुहूर्त में दिव्य एवं शक्तिशाली मंत्रों से संयुक्त विघ्न विनाशक महामंगलकारी वृहद मंगलपाठ का श्रवण किया। भगवान महावीर के 2551 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में सामायिक के साथ अनेक प्रभावी मंत्रों को समाहित करते हुए विशिष्ट मंत्र अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया। मुनि सुधाकर जी ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए भगवान महावीर के जीवन प्रसंग से जुड़े अनेक प्रेरणादायक संदर्भों का उल्लेख कर बोधित करने का प्रयास किया। मुनि नरेश कुमार जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया।