दीपावली एवं 2551वें वीर निर्वाण संवत् पर मंगलपाठ के विविध आयोजन
साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में नव वर्ष की मंगल शुरुआत आगम की पवित्र वाणी, मंगल मंत्रों एवं मंगल पाठ के साथ हुई। साध्वीवृन्द ने ‘दीयों का त्यौहार दीवाली लगता बड़ा सुहाना है’ गीत का सामूहिक संगान किया। नववर्ष का वृहद् मंगलपाठ सुनाते हुए आध्यात्मिक मंगल कामना करते हुए साध्वी श्री ने कहा- हमें शुभ भावों का दीप जलाना है यह दीपक अगली दीवाली तक जलता रहे। स्नेह, सौहार्द व प्रेम की भावना बढ़ती रही रहे, प्रेम का दीप सदा प्रज्वलित रहे।