नववर्ष का वृहद मंगलपाठ

संस्थाएं

नववर्ष का वृहद मंगलपाठ

पालघर। तेरापंथी सभा पालघर द्वारा साध्वी डॉ. पीयूष प्रभाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में दीपावली एवं नववर्ष के अवसर पर तेरापंथ भवन में वृहद मंगल पाठ का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ. पीयूष प्रभा जी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रेरणा प्रदान की व भक्तामर स्त्रोत्र, पैंसठिया छंद व विविध मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक ध्यान व जप प्रयोग करवाया गया। सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष हिम्मतमल परमार आदि ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पालघर, बोईसर, सफाला, वाणगांव, मनोर आदि क्षेत्रों के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजक घोटावत परिवार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री दिनेश राठोड़ ने किया।