इंटर स्कूल ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन

संस्थाएं

इंटर स्कूल ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन

इरोड। मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में इंटरस्कूल ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत मंच के द्वारा आयोजित किया गया। मुनि रश्मिकुमार जी ने बच्चों को अणुव्रत के बारे में जानकारी प्रदान करवायी, अणुव्रत के नियमों पर प्रकाश डाला और नशा मुक्त रहने का संकल्प करवाया। मुनि प्रियांशु कुमारजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अणुव्रत मंच के संयोजक सेल्वराजन, महासभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नखत और सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली ने अपने विचार रखे। 6 विद्यालयों से 272 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच संचालन ऋषभ पटावरी ने किया।