बेंगलुरु सुजानगढ़ निवासी बेंगलुरु प्रवासी प्रमिला – रणजीत सिंघी की पोत्री एवं निधि - अनुराग डोसी की पुत्री का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक जितेंद्र घोषल ने निर्दिष्ट मंत्रों का उच्चारण करते हुए संपादित करवाया। शिशु का नाम सिद्धि रखा गया।