आत्मा का विमोचन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

आत्मा का विमोचन कार्यशाला का आयोजन

पालघर। डॉ. साध्वी पीयूषप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल पालघर द्वारा 'आत्मा का विमोचन' कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा संगीता चपलोत ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वी डॉ.पीयूषप्रभाजी ने महावीर अष्टकम् का संगान किया। साध्वी दीप्तियशाजी ने चारों दिशाओं में लोग्गस का ध्यान, जप एवं मंगल भावना का प्रयोग करवाया। महावीर स्तुति के साथ कार्यशाला संपन्न हुई। सभा, तेयुप, किशोर मंडल, कन्यामंडल, ज्ञानशाला के लगभग 85 सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लिया। प्रतियोगिता में शांतिलाल सिंघवी, नरेश राठौड व राजश्री शाह विजेता हुए। आभार ज्ञापन रंजना तलेसरा ने किया।